Himachal Pradesh AAP New In Charge: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू (Jammu) में नए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बलकार सिंह (Balkar Singh) को जम्मू रीजन का प्रभारी बनाया गया है. वहीं जगदीप कंबोज गोल्डी (Jagdeep Kamboj) हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कोई कामयाबी नहीं मिली थी. हिमाचल प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया था. कुल 68 में से 67 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान हार पर भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का वादा किया था.


इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने जगदीप कंबोज को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. जगदीप कंबोज कांग्रेस में भी रह चुके हैं. वे कांग्रेस की तरफ से पंजाब के जलालाबाद के कई पदों पर भी रहे, लेकिन 2019 के चुनाव में जब सुखबीर सिंह बादल ने यहां से सीट छोड़ी तो जगदीप कंबोज को टिकट देने की मांग उठने लगी. कांग्रेस ने रमिंद्र आवला को टिकट थमाई. इसके बाद जगदीप कंबोज ने कांग्रेस का साथ छोड़ा और आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, तब उपचुनाव के दौरान वह चौथे नंबर पर रहे और उन्हें 5836 वोटें हासिल की.



सुखबीर सिंह बादल को हरा चुके हैं जगदीप कंबोज


इसके बाद जगदीप कंबोज आप का दामन थाम लिया. इसके चलते आप ने उन्हें पहले जलालाबाद का हलका प्रभारी तैनात किया. फिर उनकी जलालाबाद से टिकट पक्की कर दी गई. जगदीप कंबोज गोल्डी ने भी आप की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दिग्गज नेता सुखबीर सिंह बादल को 30930 वोटों के अंतर से हराया था. उनके पिता सुरिंद्र कंबोज पहले राजनीति में सक्रिय थे. उन्होंने करीब 20 साल पहले विधानसभा चुनाव जलालाबाद से आजाद रूप में लड़ा, लेकिन वह जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.


ये भी पढ़ें- Sonam Wangchuk Strike: बर्फ में नंगे पांव खड़ी इस लड़की की क्यों हो रही चर्चा? वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ