Himachal Pradesh News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इसमें फतेहपुर विधानसभा सीट से डॉ राजन सुशांत को, नगरौटा से उमाकांत डोगरा को, लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपरा और श्री पोंटा साहिब से मनीष ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी जारी है. बता दें कि इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं.



पार्टी ने हिमाचल ते लोगों से किया है ये वादा


6 लाख सरकारी नौकरी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को 6 लाख सरकारी नौकरी देंगे. जब तक नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 3 हजार रुपये भत्ता देंगे. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाएंगे.  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साथ ही दावा किया कि हिमाचल के व्यापारियों को काम करने के लिए अच्छा माहौल देंगे. जनता को सरकारी काम करवाने करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


गांवों के लिए करेंगे यह काम
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिए हर साल 10 लाख की ग्रांट और हर प्रधान को प्रति महीने दस हजार रुपये देंगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश के बुर्जर्गौं को फ्री में तीर्थ करवाएंगे. इसके साथ हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है.


Himachal News: हिमाचल के दूसरे इलाकों को आदिवासी दर्जा देने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कही यह बात