Himachal Pradesh: आमिर खान ने हिमाचल को दी 25 लाख की मदद, हिमाचली कलाकारों को क्यों याद नहीं आया अपना घर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए 25 लाख रुपए की मदद की है. अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को हिमाचल से संबंध रखने वाले बड़े कलाकारों से भी है.
Himachal Floods: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आपदा की मुश्किल घड़ी में हिमाचल प्रदेश के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश की 25 लाख रुपए की मदद की है. इस राशि का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य में हो सकेगा. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आमिर खान के इस सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि यह सहायता निःस्संदेह राहत व पुनर्वास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिनका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को आपदा से उबरने में मदद करना है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमिर खान के इस पुनीत कार्य से आपदा प्रभावित लोगों को सहायता मिलेगी.
हिमाचल से संबंध रखने वाले कलाकारों से उम्मीद
हिमाचल प्रदेश के लिए इस मुश्किल घड़ी में अन्य राज्य सरकारों से भी पहाड़ी प्रदेश को मदद मिली है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से यह मदद का पहला हाथ है. आमिर खान ने इस मदद की शुरुआत की है. अब ऐसे में अन्य बॉलीवुड सितारों से भी हिमाचल प्रदेश की जनता को मदद की उम्मीद है. इस सबसे बढ़कर प्रदेश की जनता हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखने वाले कलाकारों की तरफ भी उम्मीद भरी निगाह से देख रही है.
हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य से संघर्ष कर कई अभिनेताओं ने देश-दुनिया में अपना नाम रोशन किया, जिस पर समस्त हिमाचल को गर्व है. अब इस संकट की घड़ी में हिमाचल प्रदेश की जनता इन मशहूर सितारों से भी मदद की उम्मीद कर रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, प्रीति जिंटा, यामी गौतम, अभिनेता अनुपम खेर, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मोहित चौहान और टीवी स्क्रीन का जाना-पहचाना चेहरा रुबीना दिलैइक हिमाचल से ही संबंध रखते हैं.
संकट के वक्त मदद की उम्मीद
न तो हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार और न ही हिमाचल प्रदेश की जनता, इन कलाकारों से कोई मदद मांग सकती है. की जा सकती है तो सिर्फ एक छोटी सी उम्मीद, जो प्रदेश की जनता कर भी रही है. इन कलाकारों की सफलता को अपनी सफलता मानने वाले और मुश्किल के वक्त में इन कलाकारों का साथ देने वाले प्रदेश के लोग जब खुद परेशानी में हैं, तो इन्हीं अपनों से मदद की उम्मीद तो कम से कम कर ही सकते हैं. देखना होगा कि आमिर खान की शुरुआत के बाद क्या अन्य कलाकार भी हिमाचल प्रदेश की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: HP Assembly Session: क्या अमृत महोत्सव के नाम पर हुआ सरकारी धन का दुरुपयोग? सदन में इस सवाल पर भिड़ीं कांग्रेस-BJP