Aastha Special Train: हिमाचल प्रदेश से राम भक्तों के लिए अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करवाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाई है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा स्टेशन से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इस दौरान जय श्री राम के नारों के बीच रेलवे स्टेशन का माहौल भगवान राम के रंग में रंगा नजर आया.
1 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना
इस ट्रेन के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से करीब एक हजार राम भक्ति अयोध्या धाम में दर्शन करने के लिए रवाना हुए है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे तो उनके साथ प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए तो पूरा वातावरण भगवान श्रीराम के नारों से गुंजयमान हो गया.
राममय हुआ देश का माहौल
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश का माहौल इस समय पूरा राममय हो गया है. पीएम मोदी ने राम भक्तों के 500 साल के इंतजार को खत्म कर दिया. रामलला की प्रतिष्ठा का उत्सव ना केवल मंदिरों बल्कि गुरुद्वारा साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी मनाया गया. केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन में भोजन की भी सुविधा दी है. अयोध्या स्टेशन से श्रद्धालुओं को राम मंदिर तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है.
अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से करीब 19 घंटे की दूरी तय कर ट्रेन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद 6 फरवरी को ट्रेन वापस अयोध्या से 12 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और 7 फरवरी को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर हिमाचल वापस पहुंचा देगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला का NDA पर बड़ा बयान, BJP से गठबंधन पर क्या कहा?