Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुआ चुनाव बेहद रोचक रहा. यहां कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी जिसके कारण बीजेपी के हर्ष महाजन जीत गए. उनकी इस जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने उन्हें बधाई दी है लेकिन साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 


बीजेपी की संस्कृति गलत है- सिंघवी


अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''हर्ष महाजन जी को बहुत बधाई. आज उनकी जीत हुई है. कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को बहुत धन्यवाद की उन्होंने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया, सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बहुत मेहनत की है. हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी की संस्कृति गलत है. कल रात डिनर साथ किया और आज विधायक बदल गए. 9 विधायक कल हमारे साथ थे, खाना खाया था, नाश्ता करके निकले थे. जो हुआ सो हुआ लेकिन हमको भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए. सभी को बहुत बहुत बधाई. मैं पलट के आऊंगा शाखों पर खुशबु लेकर पतझड़ की जद में हूं मौसम जरा बदलने दो.''


कोई इमान बेच दे तो क्या कहेंगे- सीएम सुक्खू
उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायकों ने अपना इमान बेच दिया. जब कोई अपना ईमान बेच दे तो इस पर क्या कहेंगे. तरह तरह के प्रलोभन दिए गए. 34 विधायकों ने अपने चरित्र, नैतिकता और इमानदारी का परिचय दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि विधायकों को तरह तरह के प्रलोभन दिए गए थे. जो लोग गए हैं वह अपने परिवार वालों को क्या मुंह दिखाएंगे. हिमाचल से जो विधायक चुन कर आता है उनमें विरोधाभास रहता ही है. 34 विधायकों ने ईमानदारी का परिचय दिया है. 


किस्मत ने दिया हर्ष महाजन का साथ


क्रॉस वोटिंग की वजह से हर्ष महाजन और अभिषेक मनु सिंघवी को बराबर बराबर वोट मिले. बाद में पर्ची के जरिए नतीजा निकालने का फैसला हुआ जिसमें हर्ष महाजन की किस्मत ने उनका साथ दिया.


ये भी पढ़ेंकौन हैं हर्ष महाजन...किस्मत ने दिया साथ, बराबर वोट मिलने के बाद भी कैसे जीता राज्यसभा चुनाव?