ABP C Voter Final Opinion Poll: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी दौर में है. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. इस चुनाव में 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एबीपी सी-वोटर ने एक फाइनल ओपिनियन किया है, जिसमें जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की.


इस ओपनियन पोल में एक सवाल ये भी रहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए कौन से चेहरे को पसंद करते हैं. इसको लेकर लोगों ने अपनी राय व्यक्त की और इसी आधार पर इसके नतीजे लेकर आए हैं. वैसे हिमाचल प्रदेश में सीएम की पसंद को लेकर जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार और अन्य लोगों को शामिल किया गया था.


हिमाचल प्रदेश में सीएम फेस के लिए पहली पसंद


सर्वे में 34 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा मुख्मंत्री जयराम ठाकुर को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा माना है. जयराम ठाकुर अभी भी 34 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. 20 प्रतिशत लोगों अनुराग ठाकुर पसंद हैं और 20 प्रतिशत लोग प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, 7 प्रतिशत लोग मुकेश अग्निहोत्री को पहली पसंद मानते हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की अगर बात करें तो 2 प्रतिशत लोग आप पार्टी के उम्मीदवार को अपनी पंसद मानते हैं. अन्य चेहरों को अपनी पसंद मानने वाले 17 प्रतिशत लोग रहे.   


हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल


सीएम की पसंद कौन ?


स्रोत- सी वोटर



  • जयराम ठाकुर-34%

  • अनुराग ठाकुर-20%

  • प्रतिभा सिंह-20%

  • मुकेश अग्निहोत्री-7%

  • AAP उम्मीदवार-2%

  • अन्य-17%


डिस्क्लेमर: हिमाचल में कल शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को हिमाचल में सभी 68 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार आखिरी दौर में है लिहाजा सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. हिमाचल की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सभी 68 सीटों पर 20 हजार 784 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 से 9 नवंबर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जीत रही कितनी सीटें? पोल ऑफ पोल्स के नतीजे हैरान कर देने वाले