New Delhi: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम थम जाएगा. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इस बार भी मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. कहीं कहीं आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. प्रचार खत्म होने से पहले एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया. इसमें चौकाने वाले नतीजे मिले. इन नतीजों के मुताबिक हिमाचल में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. इस सर्वे के नतीजों को पांच नवंबर को आए सर्वे के नतीजों से तुलना करें तो पाएंगे कि बीजेपी की संभावनाओं में इजाफा तो नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के चुनाव में और मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे के नतीजों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की कुल 68 सीटों में से बीजेपी 31 से 39 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के 29 से 37 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. आप के शून्य से एक सीट जीतने का अनुमान लगाया है. वहीं अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
सर्वे में भाग लेने वालों से जब यह पूछा गया कि किस पार्टी के जीतने की कितनी संभावना है. इस सवाल के जवाब में 47 फीसदी लोगों ने बीजेपी के पक्ष में जवाब दिया. वहीं 43 फीसदी लोगों ने कांग्रेस की जीत की संभावना जताई. सर्वे में शामिल केवल तीन फीसदी लोग ही आम आदमी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. एक फीसदी लोगों की राय थी कि विधानसभा त्रिशंकु हो सकती है. वहीं चार फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या होगा.
कांग्रेस की हालत में हुआ सुधार
इससे पहले पांच नवंबर को किए गए सर्वे में अलग आंकड़े आए थे. उस सर्वे में बीजेपी के साफ बढ़त लेती हुई नजर आई थी. उस सर्वे में 47 फीसदी लोगों ने बीजेपी के जीतने की संभावना जताई थी. वहीं 31 फीसदी लोगों का कहना था कि कांग्रेस जीतेगी और 22 फीसदी लोगों का जवाब पता नहीं था.
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. बहुमत के लिए 35 सीटें जीतनी होंगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे को प्रदेश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी. हिमाचल में 12 नवंबर के मतदान के बाद मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें