Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को एक चरण में 68 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे लेकिन सभी की नजर एग्जिट पोल पर बनी हुई हैं. एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. इस एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल की राजनीति का रिवाज टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल में बीजेपी की फिर से सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.
जानें सर्वे में किसे-कितनी सीटों का अनुमान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में रिवाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें और AAP का खाता भी नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहे है.
जानें सर्वे में सीटों का फाइनल आंकड़ा
एबीपी न्यूज सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 37 सीट मिलने का अनुमान है जो पिछले चुनाव से सात सीटें कम हैं. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को 28 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस ने इस चुनाव में पिछले चुनाव से सात सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं हिमाचल में आप को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है और अन्य तीन सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि साल 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
हिमाचल चुनाव में 75.6 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि पिछले चुनाव के 75.57 प्रतिशत मतदान से अधिक था. हिमाचल के चुनावी दंगल में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं और इन सभी की किस्मत फिलहाल ईवीएम में कैद हैं. इनकी किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को नतीजे जारी होने के बाद होगा. हिमाचल चुनाव के लिए इस बार प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 7,521 मतदान केंद्र थे.
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 44 सीट और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं.
(हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों का ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ के लिए किए गए सी-वोटर के सर्वे पर आधारित है. ये एग्जिट पोल 12 नवंबर से 26 नवंबर के बीच किया गया है. इसे हिमाचल प्रदेश के 28697 वोटर्स से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस मानइस पांच है. एग्जिट पोल के डेटा की जिम्मेदारी सी-वोटर की है.)