Himachal Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में हिमाचल में किसकी बन रही सरकार? पढ़ें पोल ऑफ पोल्स का आंकड़ा
ABP C- Voter Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. इस खबर में जानें हिमाचल चुनाव के सभी एग्जिट पोल के आंकड़े.
![Himachal Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में हिमाचल में किसकी बन रही सरकार? पढ़ें पोल ऑफ पोल्स का आंकड़ा ABP Cvoter Himachal Exit Poll Result 2022 BJP Congress AAP poll of polls data News Himachal Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में हिमाचल में किसकी बन रही सरकार? पढ़ें पोल ऑफ पोल्स का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/f0c52b8c8ebf04f417750aa58f37584d1670238009372130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को कई चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं. जिसमें कई सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल में बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. हिमाचल की 68 सीटों पर हुए इस चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े अधिकतर बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं.
जानें हिमाचल चुनाव में एबीपी न्य़ूज- सी वोटर का सर्वे
एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अन्य को 4 सीटें और आम आदमी पार्टी (AAP) के खाते में एक भी सीट नहीं दिखाई दे रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में बीजेपी को 44.9 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 41.1 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जानें अन्य चैनलों का हिमाचल में सर्वे
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार कांग्रेस को 44 प्रतिशत मतों के साथ 30 से 40 सीट मिल सकती है. वहीं इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में सत्ताधारी बीजेपी को 42 प्रतिशत मतों के साथ 24 से 34 सीट हासिल हो सकती है.
इसके अलावा इंडिया टीवी-मैट्रिज के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 35 से 40 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 26 से 31 सीट पाकर एक बार फिर से विपक्ष में रहना पड़ सकता है. वहीं न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी को 32 से 40 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 27 से 34 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
12 नवंबर को हुआ था मतदान
वहीं रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 34 से 39 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 28 से 33 सीट हासिल हो सकती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था.
(हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों का ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ के लिए किए गए सी-वोटर के सर्वे पर आधारित है. ये एग्जिट पोल 12 नवंबर से 26 नवंबर के बीच किया गया है. इसे हिमाचल प्रदेश के 28697 वोटर्स से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस मानइस पांच है. एग्जिट पोल के डेटा की जिम्मेदारी सी-वोटर की है.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)