Himachal Pradesh Survey: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसके मुताबिक, एक बार फिर बीजेपी सभी चार सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है.


हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में भी काफी अंतर देखने को मिल सकता है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 63 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


बीजेपी ने हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, मंडी से कंगना रनौत, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. अनुराग ठाकुर 2009 से हमीरपुर सीट से लगातार सांसद बन रहे हैं. उन्होंने 2008 के उप-चुनाव में हमीरपुर सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी.


मंडी सीट की खूब हो रही चर्चा


वहीं कांग्रेस ने मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया है. विनोद सुल्तानपुरी पूर्व सांसद कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी के बेटे हैं और इस समय विधायक हैं. हमीरपुर और कांगड़ा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. 


अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिए जाने से मंडी सीट को लेकर काफी चर्चा हो रही है.


इस समय मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह की मां और हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.


हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर एक जून को वोट डाले जाएंगे. चार जून को नतीजों की घोषणा होगी.


11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे देश की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.