ABP C-Voter Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानें एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट
Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. इस खबर में जानें एग्जिट में हिमाचल BJP- कांग्रेस को कितनी सीट.
LIVE
Background
Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि पिछले चुनाव के 75.57 प्रतिशत मतदान से अधिक रहा. हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. महज 4 दिन बाद हिमाचल सहित देश की जनता को पता चल जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि इससे पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर बनी हुई हैं. एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया जिसके एग्जिट पोल जारी हो गए हैं.
हिमाचल चुनाव के लिए कुल पुरुष मतदाता 28,46,201, महिला मतदाता 27,28,555 थे. इसके अलावा 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता थे. वहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1,184 रही. हिमाचल चुनाव के लिए कुल महिला मतदाताओं में से 76.8 प्रतिशत ने वोट किया था वहीं पुरुषों में यह वोट शेयर 72.4 प्रतिशत रहा था. वहीं थर्ड जेंडर का वोट शेयर 68.4 प्रतिशत रहा.
दून विधानसभा क्षेत्र से में हुआ था सबसे अधिक मतदान
हिमाचल के चुनावी दंगल में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में थे और इन सभी की किस्मत फिलहाल ईवीएम में कैद है. इस चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 7,521 मतदान केंद्र थे. हिमाचल चुनाव में सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र से और सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान प्रतिशत शिमला विधानसभा सीट पर रहा.
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं.
Himachal Exit Poll 2022: रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 28-33 सीट
हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के सर्वे में अनुमान जताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 34 से 39 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 28 से 33 सीट हासिल हो सकती है.
Himachal Exit Poll 2022: न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 27-34 सीट
हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी को 32 से 40 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 27 से 34 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
Himachal Exit Poll 2022: इंडिया टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीट
हिमचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी-मैट्रिज के सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 35 से 40 सीट मिल सकती है. इसके अलावा हिमाचल में कांग्रेस को 26 से 31 सीट पाकर एक बार फिर से विपक्ष में रहना पड़ सकता है.
Himachal Exit Poll 2022: न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस को 33-33 सीटें मिलने का अनुमान
हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज 24-टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल सबसे अलग रहा है. क्योंकि न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस को 33-33 सीट मिलने का अनुमान है.
Himachal Exit Poll 2022: इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया में बीजेपी को 24-34 सीट मिलने का अनुमान
हिमाचल चुनाव को लेकर इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 44 प्रतिशत मतों के साथ 30 से 40 सीट मिल सकती हैं, तो वहीं बीजेपी को 42 प्रतिशत मतों के साथ 24 से 34 सीट हासिल हो सकती है.