ABP C-Voter Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानें एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट

Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. इस खबर में जानें एग्जिट में हिमाचल BJP- कांग्रेस को कितनी सीट.

ABP Live Last Updated: 05 Dec 2022 10:46 PM
Himachal Exit Poll 2022: रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 28-33 सीट

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के सर्वे में अनुमान जताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 34 से 39 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 28 से 33 सीट हासिल हो सकती है.

Himachal Exit Poll 2022: न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में  कांग्रेस को 27-34 सीट

हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी को 32 से 40 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 27 से 34 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

Himachal Exit Poll 2022: इंडिया टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीट

हिमचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी-मैट्रिज के सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 35 से 40 सीट मिल सकती है. इसके अलावा हिमाचल में कांग्रेस को 26 से 31 सीट पाकर एक बार फिर से विपक्ष में रहना पड़ सकता है.

Himachal Exit Poll 2022: न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस को 33-33 सीटें मिलने का अनुमान

हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज 24-टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल सबसे अलग रहा है. क्योंकि न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के सर्वे में कहा गया है कि हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस को 33-33 सीट मिलने का अनुमान है.

Himachal Exit Poll 2022: इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया में बीजेपी को 24-34 सीट मिलने का अनुमान

हिमाचल चुनाव को लेकर इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 44 प्रतिशत मतों के साथ 30 से 40 सीट मिल सकती हैं, तो वहीं बीजेपी को 42 प्रतिशत मतों के साथ 24 से 34 सीट हासिल हो सकती है.

ABP Cvoter Exit Poll Live: हिमाचल में बीजेपी को 44.9 प्रतिशत वोट शेयर

हिमाचल प्रदेश 2022 चुनाव में एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार वोट शेयर पर नजर डालें तो इस चुनाव में बीजेपी को 44.9 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है जो पिछले चुनाव से 3.9 प्रतिशत कम है. इसके अलावा कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 41.1 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.


 


ABP Cvoter Exit Poll Live: एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 से 41 सीट

हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें और AAP का खाता भी नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में AAP को 3 सीटें मिलने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के चुनाव के अधिकतर एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) के खाते में एक भी सीट नहीं दिखा रहे हैं. वहीं जी न्यूज बार्क (Zee News-Barc) के एग्जिट पोल में आप को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Exit Poll Live: नतीजे आने का इंतजार करना चाहिए-  CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल पर सीएम जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकांश एग्जिट पोल में यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. 1-2 जगह ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक इंतजार करना चाहिए जब तक नतीजे नहीं आ जाते हैं.

ABP Cvoter Exit Poll Live: गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, एग्जिट पोल पर बोले सीएम जयराम ठाकुर

गुजरात विधानसभा चुनाव के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है. वहीं गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा कि गुजरात में एक तरफा चुनाव है, वहां दूसरी पार्टियां काफी पीछे हैं. कांग्रेस बहुत नीचे आएगी और आम आदमी पार्टी अपने कुछ वोट लेगी, मगर उसके बाद भी दोनों पार्टियां बहुत पीछे रह जाएंगी. वहां बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में टूटेगा रिवाज, बीजेपी की होगी वापसी?

हिमाचल की राजनाती का रिवाज टूटता हुआ नजर आ रहा है, इस बार हिमचाल में एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की वापसी दिख रही है. जी न्यूज बार्क (Zee News Barc) के एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में AAP को तगड़ा झटका, 1 सीट से करना पड़ा संतोष

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टा को तगड़ा झटका लगा है. Republic PMARQ Exit Poll के मुताबिक आप को 0 से 1 सीट मिल सकती है. वहीं  बीजेपी को 34 से 39 सीटें और कांग्रेस को 28 से 33 मिलने का अनुमान है.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में कांग्रेस को 43 फीसदी महिलाओं ने दिया वोट

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 43 फीसदी महिला और 45 फीसदी पुरुषों ने वोट दिया है.

ABP Cvoter Exit Poll Live: हिमाचल में बीजेपी को 34-42 सीटें जीतने का अनुमान

हिमाचल चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 34-42 सीटें, कांग्रेस को 24-32, आप को 0 और अन्य के खाते में 1-3 सीटें जीतने का अनुमान है.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में  कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है, आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में बीजेपी को 24-34 सीटें और कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं AAP को किसी भी सीट पर जीत मिलते नहीं दिख रही है. 

ABP Cvoter Exit Poll Live: हिमाचल में बीजेपी को मिला 45.1 प्रतिशत वोट शेयर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार हिमाचल में बीजेपी को 45.1 प्रतिशत, कांग्रेस को 40.9 प्रतिशत, AAP को 5.3 प्रतिशत और अन्य को 8.7 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में AAP का नहीं खुल रहा है खाता ?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कई चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं, जिसमें सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता खुलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. 

ABP Cvoter Exit Poll Live: हिमाचल में कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलने के आसार है. इसके साथ ही बीजेपी वोट शेयर में कांग्रेस से काफी पीछे है. 

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

हिमचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 33 सीट जीतने का अनुमान है और वहीं बीजेपी के खाते में 25-30 सीटें मिलने के आसार हैं.

Himachal Exit Poll 2022: शिमला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम  मतदान 

हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार 75.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक था. वहीं अगर राज्य में सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र की बात करें तो वह शिमला विधानसभा सीट पर रहा. शिमला विधानसभा सीट पर 62.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.

ABP Cvoter Exit Poll Live: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बदलेगा रिवाज?

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा रिवाज है कि हिमाचल में किसी पार्टी की लगातार सरकार नहीं बनी है. इसलिए माना जा रहा कि शायद इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले, लेकिन बीजेपी नेताओं का हिमाचल में मिशन रिपीट का दावा है.

हिमाचल चुनाव के लिए 7881 पोलिंग बूथ पर हुआ था मतदान

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था और वोटिंग के लिए राज्य में 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जो कि पिछले चुनाव से अधिक थे, साल 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 7521 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

हिमाचल चुनाव के  8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत इस समय ईवीएम में कैद है और इसका फैसला 8 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद होगा.

हिमाचल चुनाव में 75.6 प्रतिशत हुआ था मतदान 

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 के लिए 12 नंवबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव में 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो कि पिछले चुनाव से अधिक था, हिमाचल चुनाव में सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में हुआ था.

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी.

बैकग्राउंड

Himachal Exit Poll 2022 Highlights: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि पिछले चुनाव के 75.57 प्रतिशत मतदान से अधिक रहा. हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. महज 4 दिन बाद हिमाचल सहित देश की जनता को पता चल जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि इससे पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर बनी हुई हैं. एबीपी न्य़ूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया जिसके एग्जिट पोल जारी हो गए हैं.


हिमाचल चुनाव के लिए कुल पुरुष मतदाता 28,46,201, महिला मतदाता 27,28,555 थे. इसके अलावा 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता थे. वहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1,184 रही. हिमाचल चुनाव के लिए कुल महिला मतदाताओं में से 76.8 प्रतिशत ने वोट किया था वहीं पुरुषों में यह वोट शेयर 72.4 प्रतिशत रहा था. वहीं थर्ड जेंडर का वोट शेयर 68.4 प्रतिशत रहा.


दून विधानसभा क्षेत्र से में हुआ था सबसे अधिक मतदान


हिमाचल के चुनावी दंगल में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में थे और इन सभी की किस्मत फिलहाल ईवीएम में कैद है. इस चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 7,521 मतदान केंद्र थे. हिमाचल चुनाव में सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र से और सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान प्रतिशत शिमला विधानसभा सीट पर रहा. 


साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत 


हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.