ABP C Voter Opinion Poll: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें लोकसभा चुनावों पर टिकी हुई है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बात करें हिमाचल की तो यहां लोकसभा की चार सीटें है. जिसमें से हरमीरपुर सीट हॉट सीट मानी जाती है. क्योंकि फिलहाल यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा सांसद है. इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हरमीरपुर सीट से लोगों की सियासी नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया. जिससे पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज हरमीरपुर सीट पर चुनाव होते है तो किसका कब्जा हो सकता है.
‘फिर बाजी मारेंगे अनुराग ठाकुर’
एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार हरमीरपुर सीट जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बड़े अंतर से आगे नजर आ रहे है. यानि एक बार फिर विपक्षी प्रतिद्वंदियों को अनुराग ठाकुर बड़ी पटखनी देने वाले है. वहीं आपको बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. हालांकि फिर 2021 के मंडी उपचुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी.
Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: HP News: हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, DGP और SP कांगड़ा को मौजूदा पोस्टिंग से हटाने के निर्देश