Himachal Pradesh ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के साथ तमाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हर पार्टियों के अपने-अपने दावे और वादे हैं. हिमाचल प्रदेश में सियासी गतिरोध के बीच इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबला है. मौजूदा समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी जीत होगी. इस बीच मतदाताओं के रूख को समझने के लिए एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. जिसमें बीजेपी लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है.


हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी-वोटर सर्वे के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. सर्वे में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को करीब 66 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर काफी नीचे दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य दलों को 1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


इस सर्वे में 41762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


हिमाचल एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल


हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी टॉप पर दिख रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक हिमाचल लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं, इस पोल में कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में भी शून्य का आंकड़ा ही दिख रहा है. 




2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या?


हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने राज्य की सभी 4 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस और अन्य दलों को हार का मुंह देखना पड़ा था. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा-चंबा, मंडी, हमीरपुर और शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. इन चारों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार विजय पताका लहराकर संसद पहुंचे थे.


हिमाचल में हाल ही में कांग्रेस में दरार देखने को मिली. चार छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बगावत कर दी और बीजेपी के पक्ष में मतदान किया.


ये भी पढ़ें:


Himachal Politics: प्रियंका के दखल से सुक्खू के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव तक रहेंगे सीएम | abp news