हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया. पहले आदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए व पांच अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा. इसके अलावा 16 एचएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए. इसके कुछ देर बाद ही अन्य अधिसूचना में दो आईपीएस अधिकारियों और 24 अधिकारियों का तबादला किया गया.

 

11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा को सिरमौर और राहुल कुमार को लाहौल-स्पीति का उपायुक्त नियुक्त किया गया. सुमित खिमटा लाहौल-स्पीति में उपायुक्त और राहुल कुमार हिम ऊर्जा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उपायुक्त सिरमौर रहे रामकुमार गौतम को शिमला में खाद्य आपूर्ति विभाग में निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है. निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्योगिक ललित जैन को बीबीएन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है.

 


 हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया. पहले आदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए व पांच अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा. इसके अलावा 16 एचएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए. इसके कुछ देर बाद ही अन्य अधिसूचना में दो आईपीएस अधिकारियों और 24 अधिकारियों का तबादला किया गया.

 

इन अधिकारियों का भी ट्रांसफर
इसके अलावा आईएएस रिचा वर्मा को बीबीएन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से स्थानांतरित कर निदेशक भू-अभिलेख नियुक्त किया गया. बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक एवं वित्त गोपाल चंद को निदेशक शहरी विकास, एडीसी सोलन जफर इकबाल को नगर निगम सोलन का आयुक्त, एडीसी काजा अभिषेक वर्मा को निदेशक सामान्य उद्योग निगम, अजय कुमार यादव को एडीसी सोलन, एसडीएम मंडी रितिका को आरसी पांगी और एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन को एडीसी काजा नियुक्त किया गया है.

 

पांच अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
  
आईएएस अधिकारी सुदेश कुमार मोक्टा को एचपीएमसी का प्रबंध निदेशक, राजेश्वर गोयल खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक और दुनी चंद राणा को विशेष सचिव राजस्व-आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. शुभकरण सिंह को हिम ऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पावर कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त अमित कुमार को बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक एवं वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. 

 

16 HAS अधिकारियों की ट्रांसफर
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को आईएएस अधिकारियों के साथ एचएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए. प्रदेश सरकार ने 11 उप मंडलों के एसडीएम ट्रांसफर किए हैं. एचएएस अधिकारी शिल्पी बेक्टा को देहरा और धर्मेश कुमार को धर्मशाला का एसडीएम बनाया गया. सचिव चुनाव आयोग सुरजीत सिंह को लोक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया. एसडीएम चेत सिंह को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में अतिरिक्त निदेशक और एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

 

नारायण चौहान कुपवी से चौपाल स्थानांतरित
पारस अग्रवाल को एसडीएम पद पर थुनाग से चुवाड़ी, यादवेंद्र पॉल को राजगढ़ से अर्की, स्वाति डोगरा को बालीचौकी से सरकाघाट, राजकुमार को संगड़ाह से राजगढ़, केशव राम को अर्की से उदयपुर, गिरिश सुमरा को चुराह से सुंदरनगर, सुनील कुमार को चुवाड़ी से संगहाड़ और नारायण सिंह चौहान को कुपवी से चौपाल स्थानांतरित किया गया है. प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीबीपी किन्नौर लक्ष्मण सिंह को एसडीएम गोहर, एसी टू डीसी लाहौल-स्पीति डॉ. रोहित शर्मा को एसडीएम बड़सर और एसडीएम देहरा संकल्प गौतम को एसी टू डीसी लाहौल-स्पीति लगाया गया है.

 

दो आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर
सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के साथ 24 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया. एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी एसपी लाहौल-स्पीति लगाए गए. साथ ही एक एचपीएस अधिकारी का तबादला आदेश रद्द किया गया हैं.