Himachal News: चालबाज चीन लगातार अपनी ओछी हरकतों से भारत की अखंड जमीन को अपना बताने की कोशिश में लगा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख से लौटने के बाद दावा किया था कि चीन की सेवा भारतीय भूमि पर कब्जा कर रही है. अब हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भी राहुल गांधी की बात का समर्थन किया है. सुंदर सिंह ठाकुर भी राहुल गांधी के साथ लद्दाख गए थे.


'भारत पर कब्जा कर रहा है चीन'


शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने वहां खुद स्थानीय लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर पहले हुए अपने पशुओं को चराने के लिए जाते थे, वहां चीन की सेना अब उन्हें नहीं जाने दे रही है. इसका मतलब साफ है कि चीन भारत की भूमि पर कब्जा कर रहा है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लद्दाख में जनसंख्या बहुत कम है और उन्होंने खुद वहां लोगों के साथ बातचीत की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद अपनी बाइक रोककर जगह-जगह लोगों से मुलाकात कर रहे थे.


राजस्व मंत्री ने भी कही कब्जे की बात


इसी तरह हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री और किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत सिंह नेगी ने भी कहा कि चीन लगातार भारत की भूमि को कब्जाने की कोशिश कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि चीन के पास भारत की एक इंच भूमि भी नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है. चीन लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहा है और सरकार देश की जनता से झूठ कह रही है. इससे पहले 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दावा किया था कि भारत की भूमि पर चीन की सेवा कब्जा कर रही है. राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि स्थानीय लोग खुद बता रहे हैं कि उनकी चरागाह वाली जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश भारत की भूमि पर चीन का कोई एक इंच भी कब्जा नहीं है, जो झूठ है.