Agniveer Recruitment In Himachal Pradesh: भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत हो रही भर्तियों को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में भी सत्र के दौरान इसे लेकर खूब हंगामा भी देखने को मिला. सत्तापक्ष इसे विपक्ष के राजनीति बता रहा है और देश भर में अग्निवीर योजना के तहत जवानों की भर्ती की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के युवाओं के लिए भी अग्निवीर बनने का मौका आया है.


चार जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का मौका 


भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत साल 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Combined Entrance Exam) पास किए उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती का तीन सितंबर से नौ सितंबर के बीच होगी. 


शिमला के भर्ती निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवार अपने सिविल दस्तावेजों को अटेस्टड डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे. इनमें दसवीं या बारहवीं पास की मार्कशीट, मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र, डोगरा/माइनॉरिटी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र शामिल है. यह पत्र तहसीलदार की ओर से ऑनलाइन जारी होने चाहिए. इसके अलावा एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाना भी जरूरी होगा. अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता और मापदंड से भी होकर गुजरना होगा.


फिजिकल टेस्ट को करना होगा पास


शारीरिक दक्षता और मापदंड के तहत उम्मीदवारों को पांच मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा. इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को 10 पुल अप्स करने होंगे. इसके लिए 40 अंक निर्धारित हैं.


उम्मीदवारों को नौ फीट लंबी छलांग और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा. जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को पांच मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय में पास करेंगे, वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे. उम्मीदवार इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना अवश्य जांच लें. इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस या उनके पंजीकृत ईमेल आई.डी. पर भी भेजी जाएगी.


इसे भी पढ़ें: Watch: ''मेरी जान को खतरा, CRPF सिक्योरिटी न होती तो...', देहरा से BJP प्रत्याशी का बड़ा आरोप