Himachal Politics: हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का BJP पर पलटवार, कहा- 'प्राकृतिक खेती के नाम पर...'
Himachal Natural Farming: हिमाचल के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि पिछले सरकार ने ऑर्गेनिक खेती का बजट ही प्राकृतिक खेती की तरफ डायवर्ट कर दिया था. यह बजट करीब 8 करोड़ रुपये का था.
![Himachal Politics: हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का BJP पर पलटवार, कहा- 'प्राकृतिक खेती के नाम पर...' Agriculture Minister Chandra Kumar Attacks On BJP Said nothing happened in Himachal Pradesh in name of natural farming ANN Himachal Politics: हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का BJP पर पलटवार, कहा- 'प्राकृतिक खेती के नाम पर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/97673ded96eb0e3ece445d10de6196e71698656050269367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को लेकर अब कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हो गई है. हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया. इसके बाद कांग्रेस सरकार के इस फैसले को हिमाचल बीजेपी ने गलत बता दिया. हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार (Chaudhary Chandra Kumar) ने कहा कि सरकार ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे पहले प्राकृतिक खेती के नाम पर प्रदेश में केवल संगोष्ठियों का काम होता रहा. जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नजर नहीं आया.
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि पिछले सरकार ने ऑर्गेनिक खेती का बजट ही प्राकृतिक खेती की तरफ डायवर्ट कर दिया था. यह बजट करीब 8 करोड़ रुपये का था. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालय में से जुड़ी संगोष्ठी होती रही, लेकिन इसका असर नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी पशुपालन के बिना अधूरी है. मौजूदा वक्त में जब मशीनरी का उपयोग बढ़ा है, तो लोगों ने पशुओं को पालना कम कर दिया है. ऐसे में पशु सड़कों पर भटकते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऑर्गेनिक खेती की दिशा में आगे बढ़ रही है और इससे पहले भी इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. बता दें कि हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार ने प्राकृतिक खेती को बंद करने के फैसले पर विरोध जताया था.
किसान+बागवानों के हित में काम करने का दावा
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती की वजह से ही देश में उत्पादकता बढ़ी है. देश की आजादी के बाद उत्पादकता बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक खेती पर जोर दिया गया. स्थिति ऐसी भी थी जब दो वक्त की रोटी की भी समस्या पैदा हो गई थी, लेकिन तब ऑर्गेनिक खेती ने ही देश को बचाने का काम किया. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार पहले की तरह ही एंटी हेल नट और पॉली हाउस में सब्सिडी दे रही है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पहले मिलने वाली सब्सिडी को अब काम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता के साथ किसानों और बागवानों के हित में काम कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)