Himachal Floods: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शिमला में भी भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच जिला शिमला उपयुक्त आदित्य नेगी ने फैसला किया है कि 23-24 अगस्त को शिमला के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. उपायुक्त में यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.


बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 अगस्त की सुबह आठ बजे तक रेड अलर्ट और 23-24 अगस्त के लिए दिनभर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में भूस्खलन के साथ फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है.


गैर जरूरी होने पर न करें यात्रा
इससे पहले 23-24 अगस्त की दरमियानी रात हुई तेज बारिश की शिमला में भारी तबाही मचाई. प्रदेश में हुई भारी तबाही के बीच सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अगस्त को भी बंद रखा गया था. 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी. इसके बाद शिमला में 16 अगस्त के दिन भी छुट्टी की गई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से सुरक्षा को दहन में रखकर यह फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन ने अन्य लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: ‘बीजेपी नेता सिर्फ बयान दे रहे हैं मदद नहीं‘, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर निशाना