Shimla: 25 अगस्त को बंद रहेंगे शिमला के सभी स्कूल, सड़कों की हालत देखते हुए लिया गया फैसला
School Closure in Shimla: शिमला में भारी बारिश के येलो अलर्ट के बीच जिला शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है.
![Shimla: 25 अगस्त को बंद रहेंगे शिमला के सभी स्कूल, सड़कों की हालत देखते हुए लिया गया फैसला All Shimla schools will remain closed on August 25, considering the condition of the roads, the decision was taken ANN Shimla: 25 अगस्त को बंद रहेंगे शिमला के सभी स्कूल, सड़कों की हालत देखते हुए लिया गया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/ee0c446d1b1b429b3fbf152009caa7a01692886656288774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla: भारी बारिश के येलो अलर्ट के बीच जिला शिमला में 25 अगस्त को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इससे पहले 23-24 अगस्त को भी भारी बारिश के रेड और ऑरेंज अलर्ट के बीच सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया था. 25 अगस्त को एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश का यह को अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी संस्थान बंद करने का फैसला लिया गया है. जिला शिमला उपयुक्त आदित्य नेगी ने सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही सभी संस्थानों के प्रमुखों को सख्ती के साथ यह आर्डर लागू करने के लिए कहा गया है.
शिमला में बारिश से भारी तबाही
जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी जिला शिमला के साथ अन्य इलाकों में बारिश जमकर तबाही मचाती हुई नजर आ रही है. अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते से जिला शिमला में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जिला शिमला में अब तक भारी बारिश की वजह से करीब 1 हजार 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की है. लोगों को नदी-नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है.
अब तक 8450.00 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 8450.00 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा 2 हजार 346 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. प्रदेश में 10 हजार 135 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा 303 दुकानों और 5 हजार 048 पशु घर भी तबाह हो चुके हैं. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश भर में 156 लैंडस्लाइड और 63 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश में 367 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि 40 लोग अभी लापता हैं. प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में 343 लोग घायल भी हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)