Amritpal Singh Arrest Operation News: पंजाब (Punjab) में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है. प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के उच्च अधिकारी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने पुलिस को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को परेशान न करने की हिदायत दी है. सीएम सुक्खू ने कहा है कि पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखें.
सीएम सुक्खू ने कहा कि पुलिस महानिदेशक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को तंग न किया जाए, लेकिन अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो उस पर विशेष निगरानी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस हाई अलर्ट पर है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस तरह की स्थिति नहीं है.
हिमाचल और पंजाब भाई-भाई- सीएम सुक्खू
उन्होंने कहा कि हिमाचल की बसों को पंजाब में जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. हिमाचल और पंजाब भाई-भाई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में यदि ऐसी परिस्थिति बनती है, तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से इस बारे में बात की जाएगी. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई स्थिति नहीं है.
अमृतपाल सिंह अभी भी फरार
बता दें कि सोमवार को पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: जानलेवा कैंसर भी नहीं तोड़ सका HAS अधिकारी शिल्पी बेक्टा के हौसले, हर किसी के लिए प्रेरणादायक है कहानी