Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रभारी राजीव शुक्ला, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे.
कांगड़ा सीट पर लंबे वक्त से बीजेपी का कब्जा
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पर लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है. इसी सीट से चुनाव जीतकर शांता कुमार भी लोकसभा पहुंचते रहे. साल 2014 का लोकसभा चुनाव यहां से शांता कुमार ने जीता, जबकि साल 2019 में इस लोकसभा क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट मिला और उन्होंने जीत हासिल की. आनंद शर्मा अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 1983 में शिमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा था. 71 साल की उम्र में आनंद शर्मा के सामने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़कर जीतने की बड़ी चुनौती है.
हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 15-05-2024
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024
• मतदान की तारीख- 01-06-2024
• मतगणना की तारीख- 04-06-2024
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 06-06-2024
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में आनंद शर्मा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राजीव भारद्वाज से है. राजीव भारद्वाज की पहली बार लोकसभा के रण में उतरे हैं. अब 10 मई यानी कल हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा और 13 मई को शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
हिमाचल में एक जून को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होंगे. हिमाचल प्रदेश में साथ में आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव एक जून को होने हैं. एक जून यानी शनिवार को वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- कंगना रनौत के खिलाफ कितने वोटों से जीतेंगे विक्रमादित्य सिंह? राजीव शुक्ला ने आंकड़ों के साथ बताया