INDIA vs Bharat: हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की सियासत में 'इंडिया' या 'भारत'  नाम को लेकर एक बहस छिड़ी है. इसको लेकर अलग-अलग दलों के जरिये लगातार सियासत हो रही है. राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट सफलतापूर्वक समाप्त हुई. इस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे लगी नेम प्लेट ने इस विवाद को हवा देने का काम किया. दरअसल, समिट के दौरान पीएम मोदी के नाम की प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा था. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश में बेवजह की चर्चाओं को जन्म दिया जा रहा है. देश का नाम चाहे भारत हो या फिर इंडिया, दोनों एक ही बात है. उन्होंने कहा कि देश में जनता महंगाई और बेरोजगारी की बात न करे, इसलिए सरकार बेवजह इस तरह की चर्चाओं को जन्म देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार एक के बाद एक शिगूफे छोड़ने का काम कर रही है. देश की जनता बेहद समझदार है, वह जानती है कि उनका ध्यान भटकाने के लिए इन मुद्दों को हवा दी जा रही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस तरह की चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.


'आपदा प्रभावितों के लिए की जा रही नये घर की व्यवस्था'


वहीं, हाल ही में जिला चंबा का दौरा कर वापस लौटे अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए बेहतरीन काम कर रही है. वे खुद भी आपदा प्रभावितों से जाकर मिल रहे हैं. जिन लोगों ने आपदा में अपने घर गंवाए हैं, उनके लिए नया घर बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. सरकार के सभी मंत्री ग्राउंज जीरो पर हैं और लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वंय परिस्थितियों पर नजर बनाये हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather: बाढ़ से तबाही के बाद तपने लगे पहाड़! 11 शहरों का पारा 30 डिग्री के पार, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम