Anirudh Singh On Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 के ऑनलाइन पोर्टल पर सवाल खड़े किए. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने पलटवार किया है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जिन्हें मदद करनी होती है, वे बहाने नहीं ढूंढते. आपदा के वक्त हजारों लोगों ने हिमाचल प्रदेश की मदद की, लेकिन किसी ने कोई फॉल्ट की बात नहीं की.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी ऑनलाइन ही सरकार को 25 लाख रुपए का अंशदान दिया है.हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा "हिमाचल प्रदेश कंगना रनौत की जन्मभूमि है. वह हिमाचल प्रदेश की ही रहने वाली हैं. ऐसे में वे हिमाचल आएं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) से मुलाकात करें. मुलाकात के बाद वे मुख्यमंत्री को चेक भी सौंप सकती हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा इसका कंगना रनौत को खूब प्रचार भी करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश आकर प्रदेश की मदद करेंगी, तो वे उनका धन्यवाद करेंगे."
राज्य सरकार नहीं केंद्र को आनी चाहिए शर्म- अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वह किसी के खिलाफ टिप्पणी नहीं करना चाहते. इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश की सभी लोगों ने मदद की है. अगर कंगना रनौत को ऐसा लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार पर्याप्त मदद नहीं दे रही है, तो वह मदद करने के लिए आगे आएं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से आपदा प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया. प्रभावित लोगों को मिलने वाली राहत राशि में 25 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है.
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है. वहीं, बात अगर शर्म की करें, तो शर्म राज्य सरकार को नहीं बल्कि केंद्र सरकार को करनी चाहिए, क्योंकि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 पोर्टल न चलने पर कंगना रनौत ने सवाल उठाते हुए इसे शर्मनाक करार दिया था.