शिमला: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह शिमला लौट आए हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि उन्होंने आलाकमान से हुई मुलाकात में हिमाचल प्रदेश के चुनाव के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक साझा किया. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस 45 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.


अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से बुरी तरह त्रस्त रही है. ऐसे में जनता ने पूर्ण रूप से बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया. सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता त्रस्त रही और जनता ने बीजेपी को मतदान के जरिए जवाब दे दिया है.


बीजेपी के सुरेश भारद्वाज से हुआ मुकाबला


कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार हैविवेट नेता सुरेश भारद्वाज को अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा था. कैबिनेट मंत्री के कसुम्पटी से चुनाव लड़ने पर कई तरह की चर्चाएं भी उठीं. लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता. वह हर प्रत्याशी को गंभीरता से लेते हैं. अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि जनता पूरी तरह उनके साथ है. उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर उन्हें जीत दिलाने के लिए काम किया है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे इस बार जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले बीजेपी नेताओं को 8 दिसंबर को जवाब मिल जाएगा.


आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री पद पर कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश की सत्ता में लौटने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं. आलाकमान ही मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगा.


ये भी पढ़ें


HP Election 2022: ईवीएम की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए तंबू, BJP करेगी शिकायत