Himachal Pradesh News: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी बीजेपी (BJP) में सीएम के चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच अभी तक सीएम का चेहरा घोषित न करने पर कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, इस पर हिमाचल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. 


अशोक गहलोत ने दरअसल शनिवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सात दिन तक सीएम का चेहरा नहीं तय कर पा रहे और कहते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज करते हुए कि वह चिंता न करें सोमवार को उनकी इच्छा पूरी हो जाएगी. 


थोड़ी देर शांति से बैठें गहलोत- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हम सोमवार को अशोक गहलोत की इच्छा को पूरा करेंगे. 5 साल उनकी सरकार में केवल भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और आपसी मतभेद ही देखे गए. अब उनको थोड़ी देर शांति से बैठना चाहिए. हमारी पार्टी में ऊपर से आदेश नहीं होते, बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहुत मजबूत है. सबसे विचार विमर्श करके विधायक दल की बैठक करके उसके बाद नेता चुना जाता है."



राजनाथ सिंह बनाए गए हैं पर्यवेक्षक
राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीट आई हैं. इसके साथ ही अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है. उधर, सीएम के चेहरे को लेकर उलझे मसले को सुलझाने के लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है. राजस्थान में कई चेहरे रेस में माने जा रहे हैं. इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नवनिर्वाचित विधायक योगी बालकनाथ, राजघराने की दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें- Shimla Snowfall :शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए प्लान तैयार, 5 सेक्टरों में बांटा शहर, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश