Anurag Thakur Target Congress: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इन दिनों हिमाचल प्रवास पर हैं. बिलासपुर (Bilaspur) में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा कर पाने में वे नाकाम है. सरकार बने 10 महीने का वक्त बीत गया, लेकिन अब तक बहनों के खाते में 10 पैसे तक नहीं आए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार 500 जमा करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह कर्नाटक में भी कांग्रेस की गारंटी झूठी साबित हो रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "चुनावी राज्यों में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की तरह गारंटियों को पूरा करने का प्रचार कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं."
कांग्रेस ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया- अनुराग ठाकुर
उन्होंने कहा कि वह सभी चुनावी राज्य की जनता से यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. ऐसे में इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले तो गोबर खरीद की भी बात हुई थी. आज किसानों के घर पर गोबर के ढेर लग गए हैं, लेकिन गोबर की खरीद नहीं हो रही.
अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस की तरह ही उसकी गारंटी भी फेल है. सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया, लेकिन आज बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं. इसी तरह पानी के बिल भी अब बढ़ी हुई दरों पर लोगों को मिल रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने देश की जनता से कहा कि वह कांग्रेस के झूठ में न आएं.