Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय नेता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. अनुराग ठाकुर की लड़ाई हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार सांसद बनने की है. हमीरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता की संपत्ति को मुसलमानों में बांटना चाहती है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के हाथ के साथ विदेशी ताकतों का हाथ भी नजर आता है. यह आपके बच्चों की संपत्ति को मुसलमानों को देना चाहते हैं.
राजीव गांधी पर लगाए ये आरोप
यही नहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए कानून बदला था. इंदिरा गांधी का संदर्भ लेते हुए अनुराग ने कहा कि पूर्व के कानून के अनुसार इंदिरा गांधी के निधन के बाद उनकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा सरकार को जाना था, लेकिन राजीव गांधी ने तब संबंधित कानून ही समाप्त कर दिया.
EC से कार्रवाई की मांग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की जनता को उनका अधिकार दिया. इसमें धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया है. अनुराग ठाकुर के बयान के बाद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस पर वोट बैंक की पॉलिटिक्स के आरोप
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक व तुष्टिकरण की जबकि भाजपा समान रूप से विकास की नीति पर कार्य करती है. कांग्रेस आएगी तो आप (AAP) पर वसूली और विरासत टैक्स लगाएगी, भाजपा आएगी तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी आज आपके सामने एक ओर कांग्रेस है जिनकी सारी गारंटियां फेल हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी हैं, जिनकी सभी गारंटीयों के पूरे होने की गारंटी है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड गबन, वसूली और भ्रष्टाचार का है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की वोट बैंक पॉलिटिक्स के सख्त खिलाफ है. कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती है, जबकि भाजपा एक समान रूप से विकास की नीति में भरोसा करती है. बीजेपी अपिजमेंट पॉलिटिक्स में नहीं बल्कि सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखते हैं. पिछले 10 साल में अगर 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, तो उसमें हिंदू भी हैं और मुसलमान भी हैं.
कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर- अनुराग ठाकुर
अगर 4 करोड़ पक्के आवास, 13 करोड़ नल से जल, 12 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, 60 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज और 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है, तो उसमें कोई भेदभाव नहीं हुआ है. सभी को जनसंख्या के अनुपात से समान रूप से लाभ मिला है. कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति आपके संतानों को न देकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है, इसीलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.