Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों अपने गृह लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में ज्ञान की कमी है. गांधी परिवार को यह मालूम होना चाहिए कि देश परिवार से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया. साल 2004 से साल 2014 तक कांग्रेस के ही नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी. आखिर तब महिला आरक्षण बिल क्यों पास नहीं करवाया गया.
अनुराग ठाकुर ने तंज करते कहा कि क्या तब कांग्रेस को सांप सूंघ गया था? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक बिल आया और इसे पास भी करवाया गया.
सुक्खू सरकार पर अनुराग ठाकुर का निशाना
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, वह पूरी तरह फेल हो चुकी है. प्रदेश में विकास नाम की चीज नजर नहीं आ रही. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार है, जो विकास कार्यों के लिए दिया हुआ धन वापस मंगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या हिमाचल के विकास पर ग्रहण लग चुका है?
हिमाचल की खेल नीति में बदलाव की जरूरत
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खेल सुविधाओं की भी कमी है. खेलों के क्षेत्र में यहां जो सुविधाएं हैं, वह कम हैं. बड़े आयोजन में जीत के बाद भी खिलाड़ियों को जो मान-सम्मान मिलता है, वह नाकाफी है. पड़ोसी राज्यों में खिलाड़ियों को मान-सम्मान देने के साथ नौकरी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार नीति में बदलाव करे और प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जाए.
यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में एशियाई खेलों की विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, CM सुक्खू बोले-‘खेल नीति में होगा बदलाव’