Anurag Thakur Attacks Congress: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस (Congress) पर जोरदार निशाना साधा है. हमीरपुर (Hamirpur) में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ जनता से झूठ बोलने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला. सत्ता में आने से पहले लोगों से बड़े-बड़े वादे किए गए लेकिन अब एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 22 लाख बहनें 1 हजार 500 रुपए, युवा रोजगार, किसान दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीद और बागवान अपने फलों के दाम खुद तय करने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी गई थी, वह पूरी तरह फेल हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी और उसकी गारंटी फेल हो गई? अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी न तो हिमाचल प्रदेश में पूरी हुई और न ही कर्नाटक में. अब कांग्रेस चुनावी राज्यों में आम जनता से जो झूठे वादे कर रही है, वह भी पूरे नहीं होंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचार कर कांग्रेस ने जनता को लूटने का काम किया.


दिल्ली सरकार है प्रदूषण की वजह-अनुराग 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में खराब होती हवा की गुणवत्ता के लिए केजरीवाल (Kejriwal) सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की हवाओं में जहर घुला हुआ है. इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं, जहां लोगों की सेहत पर ध्यान देने के लिए पर्यावरण को साफ रखने की जरूरत थी, वहां केजरीवाल भ्रष्टाचार में व्यस्त रहें. आज पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. दिल्ली की प्रदूषण की वजह दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार है. दिल्ली में स्मॉग मीटर चल नहीं रहे. यह भी एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि आज लोगों की हत्या करने का काम किया जा रहा है. हत्या इसलिए क्योंकि अगर लोगों के फेफड़े की जांच की जाए, तो उसमें कालिख ही नजर आएगी और इसकी वजह अरविंद केजरीवाल हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल प्रदेश में जल्द शुरू होंगे बंद पड़े क्रशर, कमेटी ने CM सुक्खू को सौंपी रिपोर्ट