Shimla News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह राज्य हिमाचल दौरे पर हैं. वह केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल पहुंचे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक बनकर 140 करोड़ देशवासियों की सेवा की है. उन्होंने अपनी ईमानदारी और सुशासन से देश को आगे बढ़ाने का काम किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन से देश में नए आयाम स्थापित हुए हैं.


सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज


अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. अनुराग ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कान खोलकर यह सुन लेना चाहिए, अगर उन्हें किसी अन्य देश पर विश्वास नहीं तो इटली के प्रधानमंत्री की बात सुननी चाहिए. जिन्होंने खुद यह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज विश्व भर में 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ रहा है.


'हिमाचल की चारों सीटों पर खिलेगा कमल'


ऊना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते 27 फ़ीसदी गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी, वह मोदी सरकार ने नौ साल में कर दिखाया है.


'प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते हुए चहुंमुखी विकास'


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की चारों सीटों पर हार तय है. भारतीय जनता पार्टी साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते हुए संपूर्ण प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ.


भाजपा कार्यकाल में ही विकास संभव


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन चलाई, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में भी और ट्रेन नहीं चल रही थी. उससे पहले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को यह मौका मिला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एक साल के अंदर 710 करोड़ रुपए की सड़कें मिली हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा ही हिमाचल प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया. यही वजह है कि नौ साल के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए.