Anurag Thakur Shimla Visit: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, गठबंधन को बताया 'ठगबंधन'
Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में दिल्ली में विपक्षियों के गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
Anurag Thakur Visit Shimla: नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) शिमला (Shimla) दौरे पर हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर नगर निगम चुनाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक का भी हिस्सा बन रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद अनुराग ठाकुर ने शिमला के मालरोड की भी सैर की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
अनुराग ठाकुर ने कहा " हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस (Congress) सरकार की लोकप्रियता तीन महीने में ही कम हो चुकी है. प्रदेश की आम जनता सरकार से नाराज है. सरकार अपनी साख बचाने के लिए नगर निगम चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाने की कोशिश कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनाव के लिए गलत तरीके से रोस्टर जारी किया है."
विपक्षियों के गठबंधन पर भी निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में दिल्ली में विपक्षियों के गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एक जैसी नीति है. विपक्ष के पास न तो नेतृत्व है और न ही उनकी नियत साफ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी साख बचाने के लिए एक साथ आने की कोशिश कर रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये पहली बार नहीं जब 'महाठगबंधन' साथ आने की कोशिश कर रहा हो. इससे पहले भी महाठगबंधन ने साथ आने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अनुराग का राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व स्वीकार किया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत के पास सशक्त नेतृत्व है. दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ होती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व से भारत दुनिया भर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की नींव ही झूठ पर है, वह आज भी सत्याग्रह कर रही है. राहुल गांधी को सत्याग्रह तक का मतलब नहीं पता. राहुल गांधी ने समाज का अपमान किया. यह अपमान एक बार नहीं बल्कि पहले भी कई बार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट में माफी मांगने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोर्ट ने नियमों के मुताबिक राहुल गांधी को सजा सुनाई. सजा मिलने के बाद राहुल गांधी कोर्ट में अपील करने की बजाय सड़कों पर तमाशा करते रहे. ठाकुर ने कहा कि भारत देश की जनता समझदार है और राहुल गांधी की बातों में नहीं आने वाली.