Farmers Protest in Shimla: सेब उत्पादक संघ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर वाहन रैली निकालने जा रहा है. यह रैली केंद्र सरकार के खिलाफ हो रही है. सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर वादे पूरे न करने के आरोप लगाए हैं. सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने कृषि कानून तो वापस ले लिए, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा से किए हुए अन्य वादों पर काम नहीं किया.
सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होने के बाद नारकंडा से रैली निकाली जाएगी. नारकंडा से होते हुए यह रैली शिमला स्थित राज्य सचिवालय तक पहुंचेगी. सेब उत्पादक संघ किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश से लागू करने की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बारे में अभी तक बातचीत करना भी सही नहीं समझा है.
सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करेंगे सेब उत्पादक
सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि एक तरफ किसान-बागवान मौसम की मार झेल रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार भी उनकी तरफ बेरुखी भरा रवैया बनाए हुए है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने का काम कर रही है. कागजों में तो बागवानों को आगे बढ़ाने की बात होती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि सेब पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को भी 100 फीसदी तक बढ़ाया जाए, ताकि हिमाचल प्रदेश के बागवान को इसका फायदा मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमआईएस का बजट भी घटा दिया है. यह फैसला भी बागवानों के खिलाफ है. ऐसे में भी 26 जनवरी को बागवानों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
केंद्र सरकार के खिलाफ रैली
बता दें कि सेब उत्पादक संघ गणतंत्र दिवस के दिन रैली निकालने का प्लान कर रहा है. सेब उत्पादक संघ की यह रैली केंद्र सरकार के खिलाफ होगी. क्योंकि सेब उत्पादक संघ कहना है कि केंद्र सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं. अध्यक्ष सोहन सिंह ने यह गंभीर आरोप केंद्र सरकार पर लगाए हैं. उन्होंने सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से किए हुए अन्य वादों पर काम नहीं किया है. बता दें कि बहुत विरोध के बाद सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए थे. तो वहीं सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उसके बाद केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे. उन वादों पर काम नहीं किया. जिसको लेकर गणतंत्र दिवस के दिन रैली निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Doctors Protest: शिमला के IGMC में आज से काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे डॉक्टर, NPA बहाली की कर रहे हैं मांग