Universal Carton for Apple: सेब राज्य हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है. अगले महीने से ही बागवान अपने बगीचे से सेब तोड़कर बाजार में बेचना शुरू कर देंगे. यह सीजन सितंबर महीने के आखिर तक चलेगा. इस बीच प्रदेश सरकार ने भी बागवानों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.


सोलन पहुंचे हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने कहा कि सरकार बागवानों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बागवानों को सेब का बेहतर दाम मिले इसके लिए सरकार ने तैयारियां कर ली हैं. बागवानी मंत्री ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इसमें हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के साथ राजस्व विभाग को भी जोड़ा गया है.


'प्रति किलो के हिसाब से बिकेगा सेब'


बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस सीजन में सेब प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. सरकार ने इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है. इस अधिसूचना के तहत सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेगा. ऐसे में बागवान बिचौलियों के शोषण से खुद को बचा सकेंगे. बागवानी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सेब सीजन से पहले ही तैयार की जा रही सेब मंडियों का काम भी पूरी हो जाएगा. सेब सीजन से पहले परवाणू, सोलन और शिलारू सेब मंडी बनकर तैयार हो जाएंगी.


'बख्शे नहीं जाएंगे जिम्मेदार अधिकारी'


वहीं, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछले दिनों परवाणू स्थित एचपीएमसी जूस प्लांट में अनियमितताएं पाई गई थी. इसे लेकर विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस गड़बड़ी में जो भी अधिकारी सम्मिलित होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सरकार दोषी अधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं है.


'नेता प्रतिपक्ष पर बागवानी मंत्री का पलटवार'


इस दौरान कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों पर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भी जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया. जगत सिंह नेगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अब तक हार के सदमे से बाहर नहीं निकल सके हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि अब भी सत्ता में है, लेकिन ऐसा है नहीं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 गारंटियां दी हैं, उन्हें कांग्रेस सरकार पूरा करेगी. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चिंता करने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें:- ऑटो चालक की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में किया टॉप, 79 मेधावियों ने Top-10 में बनाई जगह