Shimla Landslide: शिमला में सेना का हेलीकॉप्टर तैनात, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, CM सुक्खू ने कही ये बड़ी बात
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से भारी बारिश ने कहर बरपाया है. लैंडस्लाइड, बादल फटने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बारिश से आफत खड़ी हो गई है. सोमवार को राजधानी शिमला में तबाही का मंजर देखने को मिला. भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई. जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की जिन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मैंने जेपी नड्डा, मल्लिकाअर्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात की. स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला मौसम की स्थिति के आधार पर किया जाएगा.
‘शिमला में सेना का हेलीकॉप्टर तैनात’
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए शिमला में सेना का एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने घटना प्रभावित इलाकों में दौरा करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस बार आपदा मुख्य रूप से मंडी जिले और शिमला शहर में है. शिमला शहर में हमने 15 लोगों को खो दिया है और 10 से अधिक लोग लापता हैं. शिव मंदिर में बचाव अभियान जारी है.
#WATCH मैंने कल (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी से बात की जिन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैंने जेपी नड्डा जी, खरगे जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका जी से भी बात की... स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला मौसम की स्थिति के आधार पर किया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति के लिए… pic.twitter.com/Kk4HEWjT3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2023 [/tw]
24 घंटे में 50 लोगों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से इस बार भारी नुकसान हुआ है. 24 घंटे में करीब 50 लोगों की जान चली गई. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार अलग-अलग घटनाओं में करीब 13 लोग लापता भी हो गए. भारी बारिश की वजह से आम जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. शिमला के समरहिल और फागली में भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत के बाद वहां मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए फागली वार्ड में एसएसबी के करीब 40 जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी और शिमला पुलिस के जवान भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Shimla Landslide: आपदा में प्रबंधन गायब! एसएसबी के जवान न आते तो मुश्किल हो जाता रेस्क्यू ऑपरेशन