Himachal Pradesh News: एशियन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत (India) के नाम 100 मेडल हो चुके हैं. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. इससे पूरे देश भर में खुशी की लहर है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह खुशी और भी ज्यादा है, क्योंकि भारतीय महिला कबड्डी टीम (India Women Kabaddi Team) की अगुवाई करने वाली रितु नेगी (Ritu Negi) यहीं की बेटी हैं. रितु नेगी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर (Sirmaur) के शिलाई की रहने वाली हैं. रितु नेगी के पिता भवान सिंह भी इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया.


भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के अलावा हिमाचल प्रदेश की चार और बेटियां भी भारतीय कबड्डी टीम में शामिल रहीं. इनमें तीन बेटियां प्लेइंग-7 का भी हिस्सा रहीं. रितु नेगी के अलावा शिलाई की पुष्पा राणा (ऑलराउंडर) सोलन की निधि शर्मा (रेडर) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा शिलाई की सुषमा शर्मा और बिलासपुर की ज्योति ठाकुर भी भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा रहीं. मौजूदा वक्त में कप्तान रितु नेगी भारतीय रेलवे में सेवाएं दे रही हैं.



सीएम सुक्खू ने दी बधाई


वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एशियाई खेलों में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद हर्ष का विषय है. महिला कबड्डी टीम ने भी एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीता है. इसकी अगवाई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रितु नेगी कर रही हैं. यह पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है. उन्होंने महिला कबड्डी टीम के साथ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.


ये भी पढ़ें- Himachal News: दुर्गम इलाकों में ड्रोन से हो सकेगी दवा सप्लाई, सीएम सुक्खू से मिले दुबई की कंपनी के प्रतिनिधि