Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कही ये बात
Atal Bihari Vajpayee Jayanti News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. उनके जन्म शताब्दी के मौके पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है.
Atal Bihari Vajpayee 100th Birthday Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. उनके जन्म शताब्दी के मौके पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए अटल जी को याद किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी स्मृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया.
इससे पहले उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.
अटल बिहारी वाजपेयी का था हिमाचल से खास नाता
अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता रहा. अटल बिहारी वाजपेयी गर्मियों की छुट्टियां बिताने हिमाचल आया करते थे. अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. मनाली के प्रीणी में उनका दूसरा घर है. वे प्रधानमंत्री रहते हुए भी कई बार गर्मियों की छुट्टियां बिताने यहां पहुंचे. जब वे यहां आते, तो प्रधानमंत्री कार्यालय का सारा काम यहीं से चलता था. अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल आने से यहां के लोगों को केंद्र सरकार की विशेष आर्थिक मदद भी मिलती थी.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन वर्तमान राजनीति के लिए भी उदाहरण है- शिव प्रताप शुक्ल, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश @ABPNews @RajBhavanHP @ShivPShukla_Gov #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/aYlhvyYiMo
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 25, 2024
उनका जीवन हमारे लिए उदाहरण- शिव प्रताप शुक्ल
इस दौरान शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि लोग उनके शतायु होने की कामना करते थे. अटल बिहारी वाजपेयी जीवन के 100 साल तो नहीं देख पाए, लेकिन आज हम उनकी 100वीं जयंती मना रहे हैं.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पोखरण में परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि सारा विश्व देखता रह गया और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने परमाणु परीक्षण कर दिखाया. उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस तरह से शासन चलाया. उसे आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उनका जीवन वर्तमान की राजनीति के लिए भी बाद उदाहरण है. वे सभी को साथ लेकर चलना जानते थे.
हिमाचल के विकास में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी भी वाजपेयी श्रद्धांजलि अर्पित की. जयराम ठाकुर ने हिमाचल से अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्ते को याद किया. प्रधानमंत्री रहते हुए भी अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल आया करते थे. वे न सिर्फ हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे, बल्कि उनके व्यवहार में भी यह साफ तौर पर नजर आता था. हिमाचल में उन्होंने घर बनाया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही अटल टनल जैसी बड़ी सौगात लाहौल स्पीति के लोगों को दी थी. आज हिमाचल फार्मा हब के तौर पर विश्व भर में स्थापित हो सका है. इसके पीछे भी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान हिमाचल को मिला औद्योगिक पैकेज है.
यह भी पढ़े: WATCH: पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवल शुरू, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से की ये जरूरी अपील