Himacha News: एक ही दिन में 65 हजार सैलानी पहुंचे अटल टनल, माइनस 12 डिग्री में सेवाएं दे रहे पुलिस के जवान
Himachal Tourism: वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. मशहूर अटल टनल पर एक ही दिन में 12 हजार गाड़ियां और 65 हजार सैलानी पहुंचे हैं.
Atal Tunnel Rohtang News: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. जगह-जगह से जाम की तस्वीर भी सामने आ रही हैं. रात आठ बजे तक अटल टनल रोहतांग से 12 हजार गाड़ियां पार हो चुकी हैं. अटल टनल पर एक ही दिन में 65 हजार पर्यटक पहुंचे हैं.
अटल टनल के दोनों छोरों पर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस जवानों के लिए यहां पर व्यवस्था बनाए रखना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है. माइनस 12 डिग्री तापमान में पुलिस जवान कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां स्किड भी हो रही हैं, जिन्हें पुलिस जवानों की मदद से ही रेस्क्यू किया जा रहा है.
अटल टनल रोहतांग से आज तकरीबन 12,000 वाहन और 65,000 पर्यटक पार हो चुके हैं। लौहाल स्पीति पुलिस सत्यनिष्ठता के साथ -12 डिग्री के तापमान में पर्यटकों को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कई रेस्क्यू ऑपरेशनों को भी अंजाम देकर शानदार कार्य कर रही है। pic.twitter.com/K2Ec7lZ1b5
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) December 24, 2023
All vehicles entering district levels via the Atal Tunnel Rohtang are receiving meticulous guidance from the Kullu Police and Lahaul Spiti Police , ensuring a safe and comfortable journey. pic.twitter.com/820KFmApo1
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) December 24, 2023
सभी पर्यटकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि कोई परेशानी न हो. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अटल टनल पहुंच रहे पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 8219681608 भी जारी किया है. इस नंबर पर संपर्क कर पर्यटक मदद मांग सकते हैं. अटल टनल की तरह ही कुल्लू, मनाली, शिमला और डलहौजी में भी पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. हिमाचल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल के होटल जैम पैक हो चुके हैं. नए साल के जश्न के लिए 31 दिसंबर को भी पर्यटकों की आमद में इसी तरह बढ़ोतरी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: HP News: क्रिसमस पर होगी शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत, एक क्लिक पर जानें कार्यक्रम के बारे में सबकुछ