Atiq Ahmad Murder: 'जय श्री राम का नारा लगाकर हत्या करना सही नहीं', अतीक अहमद की हत्या मामले में मंत्री का बयान वायरल
Atiq Ahmad Shot Dead Live: विक्रमादित्य सिंह कहा कि, नेश्री राम का नारा लगाकर किसी की हत्या करना सही नहीं है. चाहे वह खूंखार अपराधी क्यों न हो. हमारा देश कानून-व्यवस्था पर चलता है जंगलराज पर नहीं है.
Ashraf Ahmed Shot Dead News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़कर सनातन धर्म का नाम खराब करने वाले लोगों पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, 'कुछ फर्जी हिंदू, जिन्हें रामायण और भागवत गीता का क ख ग भी नहीं मालूम, वे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पढ़कर सनातन धर्म का नाम खराब कर रहे हैं. जय श्री राम. श्री राम का नारा लगाकर किसी की हत्या करना सही नहीं है. चाहे वह खूंखार अपराधी क्यों न हो. हमारा देश कानून-व्यवस्था पर चलता है जंगलराज पर नहीं.'
शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी उन पर हमला हुआ. इस हमले में दोनों की ही मौत हो गई. हत्या करने वाले तीन युवकों ने अतीक और अशरफ को गोली मारी. तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस हमले के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ. हमले के बाद हमलावरों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. इन्हीं नारों को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी है.
कांग्रेस में अपवाद हैं विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर बयान दिया है. विक्रमादित्य सिंह अमूमन अपनी पार्टी लाइन से हटकर बात करने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर अपनी फेसबुक पोस्ट पर जय श्री राम लिखना विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस के अन्य नेताओं से अलग बनाता है. अमूमन भारतीय जनता पार्टी के नेता ही जय श्री राम नारे का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन विक्रमादित्य सिंह इस मामले में अपवाद हैं. जय श्रीराम के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के नारे सबका साथ सबका विकास का भी इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस बयान पर विपक्षी दल बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार है.