Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को शिमला के राम मंदिर में होगा अखंड पाठ, सूर्यास्त के बाद 1100 दीप फैलाएंगे प्रकाश
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शिमला में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए तीन दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई है.
![Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को शिमला के राम मंदिर में होगा अखंड पाठ, सूर्यास्त के बाद 1100 दीप फैलाएंगे प्रकाश Ayodhya Ram Mandir Inauguration Akhand Paath will be held in Shimla Ram Mandir on January 22 1100 lamps will spread light after sunset ANN Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को शिमला के राम मंदिर में होगा अखंड पाठ, सूर्यास्त के बाद 1100 दीप फैलाएंगे प्रकाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/05aea97e53a603009c20a6f96a5462261705562933880367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस दिन का सभी राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. देशभर में 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं. ऐतिहासिक मौके के लिए तीन दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई है. कार्यक्रम की अगुवाई श्रीराम मंदिर शिमला का संचालन करने वाली सूद सभा कर रही है.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 जनवरी को शिमला में कालीबाड़ी मंदिर से यात्रा की शुरुआत होगी. कालीबाड़ी मंदिर से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा लोअर बाजार, मॉलरोड, सीटीओ से कृष्ण मंदिर तक जाएगी. इसके बाद शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए शोभा यात्रा सिंह सभा गुरुद्वारा पर पहुंचेगी. इसके बाद शिमला के राम मंदिर में इस भव्य शोभा यात्रा का समापन होगा. शोभायात्रा में हजारों लोग जुड़ेंगे. इस दौरान सभी धर्म के लोगों को भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है.
21 जनवरी को होगी अखंड पाठ की शुरुआत
अगले दिन 21 जनवरी को शिमला राम मंदिर में राम ज्योति अखंड पाठ, रामरक्षा स्तोत्रम होगा. इसके साथ ही सहयोगी उमंग फाउंडेशन की ओर से शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. इस रक्तदान शिविर में गुरुद्वारा सिंह सभा, वाल्मीकि सभा और संत रविदास सभा का भी सहयोग लिया जाएगा. इसके जरिए समाज में समरसता का संदेश देने की कोशिश होगी.
ऐतिहासिक दिवस पर जलाए जाएंगे 1 हजार 100 दीप
22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए शिमला के राम मंदिर में सुबह 10 बजे अखंड पाठ का समापन होगा. 11 बजे हवन के बाद प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा जाएगा. इसके लिए यहां एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शंख ध्वनि, घंटा नाद, सुंदरकांड पाठ और राम चालीसा पाठ होगा. इसके बाद शाम के वक्त सूर्यास्त पर 1 हजार 100 दीप जलाए जाएंगे. शाम 7 बजे शिमला के रिज मैदान पर आतिशबाजी होगी और यहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा.
शिमला के रामनगर इलाके में भी बड़ा आयोजन
22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन पर शिमला के रामनगर में भी बड़ा आयोजन किया जा रहा है. रामनगर इलाके के हर घर को दीपावली के त्योहार की तरह सजाया जा रहा है. यहां भी तीन दिन तक कार्यक्रम आयोजित होंगे. 20 जनवरी को इलाके के सभी मंदिरों की सफाई होगी. 21 जनवरी को दोपहर बाद शोभा यात्रा का आयोजन होगा. 22 जनवरी को सुबह से ही राम भजन की शुरुआत होगी. इसके बाद यहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है. 22 जनवरी की देर शाम प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
ये भी पढ़ें- HP News: 'एक तरफ भगवान राम का विरोध, दूसरी ओर उनकी कसम', जानें जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर क्यों साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)