Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी, जाखू मंदिर में बनेगी भगवान राम की मूर्ति, हिमाचल की कांग्रेस सरकार का रामलला को तोहफा
Ram Mandir Pran Pratishtha: हिमाचल प्रदेश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा दिन सार्वजनिक अवकाश होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा की है.
Ramlala Pran Pratishtha: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. वहीं, शिमला के मशहूर जाखू मंदिर में भगवान हनुमान के साथ भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं ने उनसे मुलाकात की है.
शुभ मुहूर्त देखकर इसका काम शुरू किया जाएगा. सीएम सुक्खू शिमला (Shimla) के राम मंदिर (Ram Mandir) में अखंड पाठ से पहले ज्योति प्रज्ज्वलित करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा "भगवान राम किसी पार्टी विशेष की नहीं हैं. हम सभी को भगवान श्री राम के जीवन आदर्श से सीख लेने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा भगवान राम इस देश की संस्कृति हैं. हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और वे भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष तौर पर यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा जो लोग भगवान राम को पार्टी विशेष का बताते हैं, वह सरासर गलत है."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.@ABPNews @SukhuSukhvinder #RamMandirPranPratishta #RamLallaVirajman pic.twitter.com/l8ko9Xyn7z
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 21, 2024">
सभी अपने घरों पर दीपक जलाएं- CM सुक्खू
वहीं, शिमला के मशहूर जाखू मंदिर में भगवान श्री राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसकी मंजूरी दे दी है. सामाजिक संस्थाओं ने संदर्भ में उनसे बीते दिनों मुलाकात की थी. इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है. शुभ मुहूर्त के मुताबिक इसका काम भी शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे 22 जनवरी के दिन अपने घर पर दिए जलाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी अपने घर पर दीए जलाकर इस खुशी के दिन को मनाएंगे.
ये भी पढ़ें-HP News: बीजेपी की सुक्खू सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश! 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग