Himachal Pradesh: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. कांग्रेस के आला नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से यह कहकर इनकार कर दिया कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. इसी के बाद से बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं पर हमलावर नजर आ रही है. अब हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन और नेतृत्वविहीन पार्टी है. साल 1947 में देश की आजादी के बाद श्रीराम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण उसी प्रकार होना चाहिए था, जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोधार किया. डॉ. बिंदल ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने श्री राम जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के काम को अटकाया, भटकाया और लटकाया. इसी वजह से राम लला 50 साल तक ताले में रहे. बिंदल ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री ने लोगों की आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ किया.



रामसेतु के अस्तित्व पर भी कांग्रेस ने खड़े किए सवाल


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारत देश के घाट-घाट में, घर-घर में, मन-मन में और कण-कण में राम बसे हैं. 50 साल तक भगवान श्री राम को ताले के अंदर रखने वाले कांग्रेस के नेताओं ने भगवान श्री राम के अस्तित्व तक को चुनौती दी थी. एफिडेविट फाइल कर रामसेतु के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.


राजनीति कर रही कांग्रेस- डॉ. बिंदल


बिंदल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देशभक्त और राम भक्तों के प्रयास से राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है. आलाकमान ने एक बार कहा और सभी नेता घर पर जाकर अंदर बैठ गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर राजनीति कर लोगों की आत्मा से दूर हो रही है, क्योंकि लोगों की आत्मा में भगवान श्री राम बसे हैं.


ये भी पढ़ें- शिमला में Know Your Army कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, बोले- 'सेना बाहरी खतरे और आपदा...'