Pratibha Singh on Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस आलाकमान के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले के कुछ दिन बाद पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सामने आए एक वीडियो में सिंह को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दिवंगत पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की भगवान में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया.
‘अभी प्राण प्रतिष्ठा में जाने का फैसला नहीं किया’
शुक्रवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को एक संयुक्त निमंत्रण मिला है और उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.
विक्रमादित्य सिंह की भी आई थी प्रतिक्रिया
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जहां एक तरफ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस नेता व हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. ये जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है. विक्रमादित्य सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक सनातनी होने के नाते, हिंदू होने के नाते मेरी वहां उपस्थित रहने की जिम्मेदारी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को भी प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने का न्योता मिला था. लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल फिल्म नीति- 2024 को मंजूरी, सुक्खू कैबिनेट ने किया फैसला, जानें पूरी डिटेल