Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हिमाचल राजभवन में सुंदरकांड का पाठ, राज्यपाल बोले- 'जिनके हृदय में...'
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राजभवन में सुंदरकांड पाठ हुआ. राजभवन में स्थापित यज्ञशाला में सुंदरकांड का पाठ किया गया.
Himachal Pradesh: राम नगरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये गर्भगृह में अनुष्ठान पूरा किया. इस दौरान मोदी सरकार के कई अहम मंत्रियों ने दूसरे शहरों के मंदिरों में पूजा की और समारोह का लाइव प्रसारण देखा. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भी इस दौरान भारी उत्साह नजर आया. प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देखा.
इससे पहले शिमला स्थित राज भवन की यज्ञशाला में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी मौजूद रहीं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के निर्देशों पर राजभवन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. राज्यपाल ने प्राण प्रतिष्ठा को विश्व भर के लिए ऐतिहासिक बताया है.
यह समारोह शांति और सद्भाव का देता है संदेश- राज्यपाल
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जिनके हृदय में भगवान राम हैं, उन्हें ही अयोध्या के प्रभाव का एहसास है. राज्यपाल ने कहा, "यह कल्पना से परे अनुभवों का समय है और यह भक्ति की शक्ति है, जिसे शब्दों में नहीं बल्कि हृदय में महसूस किया जा सकता है." उन्होंने कहा कि भारतीय विरासत और संस्कृति को नए आयाम मिले हैं. उन्होंने कहा कि यह समारोह शांति और सद्भाव का भी संदेश देता है.
पीएम मोदी ने किया प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा
बता दें कि अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के हिस्से के रूप में मंगल ध्वनि के बीच लाल कपड़े पर रखा चांदी का छत्र लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राम मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़े और 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त के भीतर संकल्प लेकर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा किया.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बोले- 'अगला साल...'