Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस (Congress) की राज्य इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पार्टी लाइन से हटकर राम मंदिर (Ram Mandir) में ‘रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे. राज्य के एक अन्य कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा भी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. इससे पहले, समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने इसे जीवन में मिलने वाला एक अवसर करार दिया और वादा किया था कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे.


वहीं कांग्रेस आलाकमान के समारोह में शामिल होने से इनकार करने के बाद उन्हें अपना रुख बदलना पड़ा था. उन्होंने उस दौरान कहा था कि जब भी संभव होगा, वह मंदिर जाएंगे. लेकिन, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होंगे या नहीं. विक्रमादित्य सिंह रविवार को चंडीगढ़ से लखनऊ पहुंचे. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार ने 'राज्य अतिथि' घोषित किया था. उन्होंने राज्य में अपने समकक्ष जितिन प्रसाद से भी मुलाकात की.


ये हस्तियां भी पहुंचीं अयोध्या


बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित विशिष्ट जनों का सोमवार सुबह भी अयोध्या में आना जारी रहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह पहुंचे आमंत्रित लोगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, मनोज जोशी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रविशंकर प्रसाद और अनिल अंबानी शामिल हैं. वहीं विशिष्ट हस्तियों में हेमा मालिनी, कंगना रनौत, श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह और सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे.


ये भी पढ़ें- Himachal: जीवन रक्षक बना सीएम सुक्खू का हेलीकॉप्टर, 69 वर्षीय बुजुर्ग को एयरलिफ्ट कर बचाई जान