Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बोले- 'अगला साल...'
Ramlala Pran Pratishtha: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पार्टी लाइन से हटकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है.
Himachal Pradesh: राम नगरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये गर्भगृह में अनुष्ठान पूरा किया. इस दौरान मोदी सरकार के कई अहम मंत्रियों ने दूसरे शहरों के मंदिरों में पूजा की और समारोह का लाइव प्रसारण देखा. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री उन चंद शख्सियत में शामिल रहे, जो अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. आज पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश की उन्नति के लिए भगवान राम से प्रार्थना की. हनुमानगढ़ी में शीश नवाने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि साल 2023 में हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आई. इससे हिमाचल को भारी नुकसान हुआ. ऐसे में उन्होंने भगवान राम से कामना की है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह साल अच्छा हो और यह साल प्रदेश के लोगों के लिए विकास लेकर आए और राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़े.
सीएम सुक्खू ने जाखू में नवाया शीश
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के विश्व विख्यात जाखू मंदिर में भगवान हनुमान के दर पर पहुंचकर शीश नवाया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भगवान हनुमान के बिना भगवान राम अधूरे हैं. हनुमान जी ने अपना पूरा जीवन प्रभु श्री राम के चरणों में बैठकर उनकी सेवा में बिताया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अनुमति और क्लीयरेंस मिलने के बाद जाखू में हनुमान जी के साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति स्थापित होगी.