Weather Update Himachal: पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है. लगातार पढ़ रही धूप से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिला ऊना में सबसे अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा धौलाकुआं में 39.9 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 37.8 और चंबा में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा शिमला में भी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है.


तीन दिन तक खराब रहेगा मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो आने वाले तीन दिन तक अब प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 23 मई से 25 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार पड़ रही धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब तीन दिन तक मौसम खराब रहने के बाद इस तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी. हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इससे उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी गर्मी से राहत मिल सकती है.


मैदानों के साथ तप रहे पहाड़


गौरतलब है कि लगातार पड़ रही धूप से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रात के समय में भी हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सता रही है. पहाड़ी क्षेत्र में भी गर्मी से पहाड़ तप रहे हैं. प्रदेश के सभी इलाकों में अब सुबह और शाम के वक्त मौसम में ठंडक महसूस नहीं हो रही. हालांकि मंगलवार को बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते ओलावृष्टि के साथ बिजली कड़कने की भी आशंका जाहिर की गई है.