Himachal Pradesh News: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक फैक्ट्री में आग लग गई. यहां आग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लापता मजदूरों की तलाश अब भी जारी है. बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली से लौटकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की.


बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने पर होगा विचार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लापता व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चिंता न करें. राज्य सरकार इस दु:ख की घड़ी में पूरी मजबूती के साथ खड़ी हुई है. मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी.


सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में फैक्ट्री प्रबंधकों के साथ बैठकर कानून में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्मार्ट मीटरिंग और बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने पर भी विचार किया जाएगा, ताकि ऐसी घटना फिर ना हो.


प्रभावित तक पहुंच जाएगी आर्थिक मदद- सीएम सुक्खू 
बद्दी की निजी फैक्ट्री में आग लगने के बाद घायलों को पांच-पांच हजार की त्वरित मदद दी गई है. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को भी कल 6.5 लाख रुपए की मदद दी जा चुकी है. घटना में जान गंवाने वाले एक मजदूर की अब तक पहचान भी नहीं हो सकी है. इसमें 37 लोग घायल भी हुए थे. इनमें 13 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि अन्य का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है. प्रभावित परिवारों को भी सरकार की ओर से 3.05 लाख की राहत राशि दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: Himachal Politics: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, जानें कितना आएगा खर्च?