Himachal Political Crisis: भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान बलवीर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई से आम जनता बुरी तरह परेशान हो चुकी है. प्रदेश में विकास ठप हो चुका है.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले सरकार अल्पमत में आ चुकी है. ऐसे में उन्हें सम्मान के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को जाकर इस्तीफा सौंप देना चाहिए. बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकतंत्र के मूल्यों के विरुद्ध चुने हुए प्रतिनिधियों के विरुद्ध गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.






इसके अलावा चुने हुए प्रतिनिधियों पर दबाव बनाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वर्मा ने उन अधिकारियों को भी चेतावनी दी, जो सरकार के दबाव में इस तरह के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बीजेपी का कड़ा संज्ञान लेगी.


कांग्रेस की आपसी लड़ाई से जनता परेशान- वर्मा


भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई की वजह से आम जनता प्रभावित हो रही है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए. जैसे ही कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई, तब सभी वादों को भूला दिया गया.


उन्होंने कहा कि पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा न तो पूरा हुआ और न ही इसे पूरा करने की कोई बात की जा रही है. इससे उलट मुख्यमंत्री अब इन बातों से पलट रहे हैं. बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अपने ही मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री से परेशान हैं.


सरकार से परेशान मंत्री और कांग्रेस विधायक- बलवीर वर्मा 


बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि आए दिन कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ रही है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद मीडिया के सामने आकर कहती हैं कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय नहीं है. सरकार में संगठन के लोगों की कोई पूछ नहीं है. ऐसे में यह बेहद स्वाभाविक है कि मंत्री और विधायक परेशान हो रहे हैं.


बलवीर वर्मा ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने में भारतीय जनता पार्टी का कोई हाथ नहीं है. इसमें कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई ही में सबसे बड़ी वजह है. बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार को अस्थिर करने का कोई प्रयास नहीं किया. न ही बीजेपी की कोई ऐसी मंशा थी, लेकिन उनके अपने ही विधायक परेशान हैं इसलिए वह कांग्रेस से दूर जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: Himachal: सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल के बागियों की याचिका पर सुनवाई कल संभव, राज्य सरकार ने भी दायर किया कैविएट