हिमाचल में सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? गणेश चतुर्थी पर मिलेगा वैकल्पिक अवकाश
Himachal Bank Holiday: हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी सेवा संघ 10 सितंबर को सामूहिक छुट्टी का ऐलान कर सकता है. यहां जानें सितंबर में बैंक कर्मचारियों को कितने दिन मिलेगी छुट्टी.?
Himachal Pradesh News: सितंबर महीने में इस बार सात दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें पांच रविवार की छुट्टियां और दो शनिवार की छुट्टी शामिल हैं. नियमों के मुताबिक, इस महीने भी दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेगा, जबकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंक में पूरा दिन भर काम होगा. बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें, तो हिमाचल प्रदेश में 7 सितंबर को वैकल्पिक अवकाश होगा. यह वैकल्पिक अवकाश गणेश चतुर्थी के मौके पर दिया गया है. इस दिन कर्मचारी इच्छा मुताबिक छुट्टी कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान बैंक और अन्य सरकारी दफ्तरों में कामकाज निर्बाध चलता रहेगा.
सामूहिक छुट्टी का हो सकता है ऐलान
इससे इतर हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होने के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी सेवा संघ 10 सितंबर को सामूहिक छुट्टी का ऐलान कर सकता है.
यह ऐलान लंबित डीए और एरियर के भुगतान की मांग को लेकर किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो राज्य सचिवालय में काम पूरी तरह ठप हो जाएगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अपने काम को लेकर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ राज्य के हर विभाग का काम पूरी तरह प्रभावित होगा.
अगस्त महीने में आठ दिन बैंक बंद रहे
वहीं, बात अगर अगस्त महीने की करें तो अगस्त महीने में आठ दिन बैंक बंद रहे. इनमें चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टी शामिल थी. इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी बैंक बंद रहे और 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते भी बैंक में काम नहीं हो सका. बता दें कि बैंक में छुट्टी के दौरान भी सभी बैंकों की ऑनलाइन सुविधा जारी रहती है. ऐसे में कस्टमर अपना काम ऑनलाइन भी करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: CM सुक्खू ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, पालमपुर को दी ये बड़ी सौगात